योगी कैबिनेट के मंत्री चौ लक्ष्मी नारायण के समधी की गोली मारकर हत्या , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

0

मथुरा : योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के छोटे भाई एम एल सी लेखराज चौधरी के समधी और पूर्व प्रधान सरमन सिंह की बदमाशों ने दिन दहाड़े शाम करीब साढ़े छः बजे आगरा – दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग – 2 पर दौताना मोड के पास गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पूर्व प्रधान सरमन सिंह रोजाना की भांति अपने फार्म हाउस से अपने निवास की तरफ लौट रहे थे। वारदात को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया। मामले में मृतक के पुत्र वीरेंन्द्र सिंह ने गोहारी निवासी क्षतिराम , धर्मवीर , प्रदीप समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया।
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा को अपराधियों की नज़र लग गई है और मथुरा में ताबड़तोड़ अपराध घटित होते जा रहे हैं। पुलिस अभी तक अमर कॉलोनी दोहरे हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई थी कि बरसाना का रौनक हत्याकांड भी पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन गया। अब तो बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे मंत्रियों और उनके परिजनों को भी नहीं बख्श रहे हैं। करीब एक सप्ताह पूर्व ही मंत्री चौ लक्ष्मी नारायण की गैस एजेंसी कर्मी से करीब साढ़े चार लाख की लूट हुई थी जिसके गुनहगार अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और अब बदमाशों ने उनके समधी की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुँचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण ने पुलिस अधिकारियों से अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कही तो वही अस्पताल पहुँचे कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पुलिस के आला अधिकारियों की जमकर खिंचाई की और मामले के जल्दी से जल्दी खुलासे के लिए परिजनों को आश्वस्त किया।

Share.

About Author

Comments are closed.