सरपट दौड़ती मौत और जान बचाती ज़िंदगियाँ

0

आगरा : ये द्रश्य किसी आम दिन का नहीं बल्कि आगरा में वी वी आई पी की यात्रा और उसके मद्देनज़र पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम का है। मँगलवार का दिन आगरा के लिए बेहद ख़ास था। इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन याहू के स्वागत में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और क्षेत्रीय साँसद रामशंकर कठेरिया के अलावा पूरा प्रशासनिक अमला आगरा में ही मौजूद था। इतना सब होने के बावजूद भी नगर निगम के अफसरों का रवैया जस के तस ही रहा। ताजमहल के जिस पूर्वी द्वार से इस्राइल के प्रधानमंत्री को प्रवेश करना था उसी द्वार के समीप एक आवारा साँड़ मौत बनकर पर्यटकों और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों पर झपटा। वो तो भला हो मुस्तैद पुलिस कर्मियों का जिन्होंने समय रहते ही स्थिति को सँभाला और साँड़ को इलाके से बाहर कर दिया। मामला यही नहीं थमा , बल्कि ताज परिसर में एक आवारा कुत्ते के घुस आने से इस्राइली सुरक्षा कर्मियों ने नाराजगी भी जताई।

Share.

About Author

Comments are closed.