मथुरा : अडूकी मोहनपुर गाँव के निवासी अमरनाथ के आठ वर्षीय मासूम पुत्र माधव के सर पर गोली लगने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि चलाई गई गोली पुलिसकर्मियों की थी , वहीं पुलिस बदमाशों से मुठभेड़ बता रही है। अब सवाल ये है कि गोली किसने चलाई जिसने एक अबोध बालक की जान ले ली। परिजनों का तो ये भी आरोप है कि वहाँ कोई बदमाश था ही नहीं बल्कि बच्चे खेल रहे थे कि अचानक पुलिसकर्मियों ने आकर गोली चला दी जिससे माधव की मौत हो गई। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी तो आखिर बदमाश कहाँ गए ? माधव के गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा क्यों नहीं किया ? मृतक माधव के पिता अमरनाथ और दादा शिवशंकर ने आरोप लगाया कि माधव की हत्या पुलिस कर्मियों ने ही की है और कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज़ कराया जायेगा।
घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी लहूलुहान बालक को छोड़ कर भाग गए। वहीं घटना स्थल से एक बाइक भी बरामद हुई है जिसकी जांच की जा रही है कि ये बाइक किसकी है? वही अधिकारीयों का कहना है कि पूरे मामले की जाँच कराई जा रही है। घटना के विरोध में कई संगठन मौके पर पहुँचे और मृतक के परिवार से अपनी संवेदना जाहिर की।
आठ वर्षीय बालक की गोली लगने से हुई मौत , परिजनों का आरोप पुलिस की गोली से हुई मौत
0
Share.