मथुरा : पुलिस महकमे में दारोग़ा जैसे प्रतिष्ठित पद की लालसा सभी युवा रखते हैं लेकिन ये प्रतिष्ठा प्रशिक्षु दारोगा आश्विन कुमार को रास नहीं आई। दरअसल आश्विन कुमार को पुलिस महकमे में दारोगा की परीक्षा में सफलता 2011 में मिली लेकिन न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद नियुक्ति 2017 में मिली। एक सितम्बर से उनकी नियुक्ति मांट थाने में हुई जिसके बाद वे पुलिस के कार्य करने के तरीके से असहज रहने लगे। अंत में उन्होंने अपना इस्तीफ़ा अपने थाना प्रभारी को देने का निर्णय लिया जिसको उन्होंने लेने से इंकार कर दिया जिसके बाद उनके द्वारा अपना इस्तीफ़ा डाक द्वारा एसएसपी , क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को भेज दिया है।
पुलिस के सिस्टम से नाराज़ प्रशिक्षु दारोगा ने दिया इस्तीफ़ा
0
Share.