आपकी ज़रा सी चूक , एक परिवार को दे गई ज़िन्दगी भर की हूक

0

मथुरा : बुधवार को बदमाशों से हुई मुठभेड़ में ग्राम मोहनपुर अडूकी के 8 वर्षीय बालक माधव के गोली लग जाने की घटना के बाद गुरुवार को आई जी राजा श्रीवास्तव ने मौका मुआयना किया। मौका मुआयना करने के बाद आई जी ने माना कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिसकर्मियों से चूक हुई है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इससे बड़ी चूक  उन पुलिसकर्मियों की है जिन्होंने घायल बालक को बीच में ही छोड़ दिया। वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा और एसएसपी स्वप्निल ममगई ने मृतक के पिता अमरनाथ को सहायता राशि का चेक सौंपा। मृतक के पिता द्वारा अज्ञात में मुकदमा दर्ज़ कराया है जिसके बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज़ कर लिया है। अब पुलिस उस बुलेट को तलाश रही है जो मृत बालक माधव के सर को चीरकर निकल गई जिससे पता चल सके कि गोली किसने चलाई ?

Share.

About Author

Comments are closed.