मथुरा : पुलिस की गोली से मारे गए अबोध बालक माधव के घर मोहनपुर अडूकी पहुँचे योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पीड़ित परिवार को ढाँढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और जो भी इस घटना के दोषी हैं वे बख्शे नहीं जाएंगे। साथी ही उन्होंने ये भी कहा कि दोषियों पर कार्यवाही के मामले में कोई लीपा पोती पाई गई तो दोषियों को बचाने वाले अधिकारीयों पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने माधव के पिता अमरनाथ और दादा शिवशंकर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घटना से व्यथित होने के बारे में बताया और कहा कि मुख्यमंत्री के साफ़ आदेश हैं कि दोषी किसी भी हालत में बचने न पायें। परिवार द्वारा माधव के पिता को नौकरी दिए जाने की माँग पर उन्होंने तत्काल अपर जिला अधिकारी से बात की। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी दो दारोगा और दो सिपाहियों ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज़ करा दी है जिसके बाद उन पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
ऊर्जा मंत्री बोले , न दोषी बचेंगें न उन्हें बचाने वाले
0
Share.