मथुरा : मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर महाराज सिंह के रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है । दरअसल नगर में अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ विप्रा ने कठोर रुख अख्तियार किया हुआ है जिसके तहत विभागीय टीम मथुरा राया मार्ग स्थित एक भवन को सील करने पहुँची । यहाँ भवन स्वामी और उपस्थित उनके समर्थकों ने विप्रा के जूनियर इंजीनियर महाराज सिंह द्वारा दो लाख रुपये रिश्वत लेने व अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही से बचाने में सहयोग का आरोप लगाया । विभाग द्वारा भवन को सील करने की कार्यवाही के बाद ही रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है । जिलाधिकारी श्री सर्वज्ञराम मिश्रा के अनुसार वीडियो की जांच कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।
विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर पर रिश्वत लेने का आरोप ।
0
Share.