आगरा : आगरा के फतेहाबाद मार्ग स्थित कुआँ खेडा गाँव के एक मिस्त्री ने समाज को नई दिशा देने की सार्थक पहल की है । दरअसल मिस्त्री श्रीराम ने अपनी दुकान में बोर्ड “हेलमेट नही तो हवा नही” का बोर्ड लगाकर पुलिस विभाग की मुहिम का समर्थन किया था जिसके प्रत्युत्तर में एसएसपी द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
हेलमेट के बिना हवा नही
0
Share.