कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान बबाल , 1 की मौत , करीब आधा दर्जन घायल।

0

कासगंज : गणतंत्र दिवस पर कासगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। तिरंगा यात्रा के दौरान परिषद के कार्यकर्त्ता वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष कर रहे थे। इसी बीच यात्रा जब मौहल्ला हुल्का पहुँची तभी समुदाय विशेष के युवकों से विवाद हो गया जिसके बाद दोनों तरफ से पथराव हुआ। पथराव के बीच फायरिंग भी शुरू हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उपद्रव में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं । खबर लिखे जाने तक पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा – आधा दर्ज़न युवकों को गिरफ़्तार किया है। शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बने हैं और तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस दिन भर उपद्रवियों को दौड़ाती रही । भाजपा सांसद राजवीर सिंह के अलावा विधायक देवेंद्र राजपूत आदि ने मौके पर पहुँच कर लोगों से शांत रहने और कानून को हाथ में न लेने की अपील की। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक की दुखद मौत पर शोक जताया है तो वहीं दोनों पक्षों से शान्ति बनाये रखने की अपील भी की। साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस को उपद्रवियों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है। नगर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच कर स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं।

Share.

About Author

Comments are closed.