कासगंज : गणतंत्र दिवस के मौके पर निकल रही तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बबाल के बाद कासगंज धधक उठा था। दंगे में तिरंगा यात्रा निकाल रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद स्थिति को प्रशासन ने बमुश्किल संभाला। आज प्रशासन के प्रयासों के बाद मृतक चन्दन गुप्ता का अंतिम संस्कार करा दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद लौट रही भीड़ भड़क उठी और उसने रास्ते में पड़ने वाले एक बंद मकान और एक कार को आग के हवाले कर दिया। वहीं कासगंज पहुँच रही साध्वी प्राची को समर्थकों सहित सिकंदराराऊ में ही रोक दिया गया जिसके बाद वे समर्थकों सहित वही बैठ गई। पुलिस ने मामले में 49 गिरफ्तारियाँ की हैं। प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लगा दी है। जिले की सीमायें सील कर दी गई हैं और पुलिस , पी ए सी समेत आर ए एफ के जवान सडकों पर गश्त कर रहे हैं।
कासगंज में आज बरक़रार रही तनावपूर्ण शांति ,
0
Share.