मथुरा : बी एस ए कॉलेज के सामने स्थित एक भवन में लक्ष्मी ग्रुप ने हाल ही में देश की विख्यात कपड़े की कंपनी का भव्य रिटेल शोरूम खोला था । शोरूम की जमीन का सौदा विजय लक्ष्मी पत्नी गजेंद्र शर्मा के नाम हुआ था जिसपर एक व्यावसायिक भवन निर्मित था किंतु स्टाम्प आवासीय भवन के अनुसार अदा किया गया था । तकरीबन 73 लाख की स्टाम्प चोरी के मामले में रिकवरी के आदेश जारी होने के बावजूद भी भुगतान न मिलने की वजह से एस डी एम सदर क्रांतिशेखर सिंह ने कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं । इस मामले में ग्रुप की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उक्त मामला उच्च न्यायालय में लंबित है जिसमे कुछ राशि जमा भी करा दी गयी है । साथ ही उन्होंने कुर्की के आदेश से अनभिज्ञता जताई है ।
क्या लक्ष्मी ग्रुप का शोरूम होगा कुर्क ?
0
Share.