मथुरा में होगा बड़ा निवेश, बढेंगे रोजगार के अवसर ।

0

मथुरा : प्रदेश सरकार की पहल पर देश की कई नामचीन कंपनियों ने मथुरा में निवेश पर सहमति जता दी है तो वही कुछ कंपनियों को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद यू पी एस आई डी सी से जमीन हेतु आग्रह भी पेश कर दिया है । ऐसी ही नामचीन कंपनियों में से जे एस स्टील और महिंद्रा पाइप्स के अलावा टेक्सटाइल मिल भी हैं जिनके द्वारा कुल करीब रु 1500 करोड़ के निवेश किये जाने की संभावना है । इन कंपनियों के निवेश से क्षेत्र के हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा ।

Share.

About Author

Comments are closed.