बरसाना : राधा रानी के ग्राम बरसाना में कल लड़डू मार होली हुई। बताया जाता है कि इस दिन नंदग्राम से पंडा होली खेलने का निवेदन लेकर बरसाना में आया था जिसका स्वागत बरसाना की गली गली में लडडू खिलाकर किया गया था। बरसाना में आज लठामार होली का आयोजन होगा जिसके लिए हुरियारिनों ने अपने अपने लट्ठों को तेल पिलाकर तैयारी पूरी कर ली है। वहीं नंदग्राम के हुरियारों ने भी अपनी ढाल को मजबूत करने का यत्न किया। नगर में चहुँ ओर उल्लास का माहौल है। विश्व प्रसिद्द होली देखने हेतु देश विदेश से श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है। इस बार की होली कुछ इस प्रकार भी ख़ास है क्योंकि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने पूरे लाव लश्कर के साथ बरसाना की होली में सहभागी बनेंगे।
बरसाना में बरसे प्रेम पगे लड़डू , आज होगी लठामार होली।
0
Share.