मथुरा : प्रख्यात अदाकारा श्रीदेवी का सऊदी अरब अमीरात के दुबई में असमय निधन हो गया । पहले उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट यानि दिल के दौरा पड़ना बताई गई । लेकिन दुबई के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं । श्रीदेवी की मौत नशे की हालत में बाथरूम में बाथ टब में गिरने की वजह को बताया गया है । पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में देरी की वजह से श्रीदेवी के पार्थिक शव को भारत लाने में भी देरी हुई । श्रीदेवी के असमय निधन से सिने जगत में शौक की लहर दौड़ गई है ।
इस वजह से हुई श्रीदेवी की मौत
0
Share.