लखनऊ : मंगलवार को योगी आदित्यनाथ अपने तेवर में नज़र आये और विपक्ष पर खूब जमकर निशाना साधा । विधानसभा में विपक्ष पर तगड़ा प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि मैं हिंदू हूँ, मैं ईद नहीं मनाता । लेकिन अगर कोई शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाना चाहे तो सरकार उसको पूरा सहयोग करेगी । उन्होंने कहा कि मैं जनेऊ रखकर दिखावे के लिए मंदिरों में नहीं जाता हूँ और बाहर आकर टोपी लगाता हूँ । उन्होंने देश तोड़ने की बात करने वालों को संदेश दिया कि तोड़ने की बात करने वालों को हम तोड़कर रख देंगें । भारत एक विविध संस्कृति वाला देश है और हम सबका सम्मान करते हैं ।
मैं हिंदू हूँ और इसका मुझे गर्व है ।
0
Share.