आगरा : विधायक जगन प्रसाद गर्ग अपनी निजी गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे । उनके साथ उनका ड्राइवर और गनर भी था । आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गागमऊ के नजदीक गाड़ी का टायर अचानक से फट गया जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई । गाड़ी के टकराने से गाड़ी में लगे एयर बैग खुल गए जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए । सूचना पर पहुँची पुलिस ने विधायक को दूसरी गाड़ी से लखनऊ रवाना किया । घटना की खबर मिलते ही विधायक के आगरा निवास पर शुभचिंतकों का ताँता लग गया ।
विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त , सभी सुरक्षित ।
0
Share.