परीक्षा छूटने से व्यथित युवती ने छोड़ा घर ।

0

मथुरा : खबर वृन्दावन से है जहाँ समाजसेविका डॉ लक्ष्मी गौतम को एक युवती राधा वल्लभ मंदिर घेरा क्षेत्र में रोती हुई मिली । डॉ लक्ष्मी उसे अपने साथ ले आई साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी गयी। बाद में पूछताछ से पता चला कि युवती अजमेर से एम एस सी की पढ़ाई कर रही है और उपस्थिति कम होने की वजह से परीक्षा में न बैठने दिए जाने के कारण व्यथित हो घर छोड़कर चली आई थी । बाद में उसके घर सूचना देने पर युवती के पिता आये तो युवती को उन्हें सौंप दिया गया ।

Share.

About Author

Comments are closed.