महानगर को जाम से मुक्ति हेतु योजना तैयार , जानिए क्या है योजना

0

मथुरा : महानगर में जाम की समस्या आम हो गई है । आये दिन नगर के मुख्य इलाके जाम से जूझते दिखते हैं । प्रशासन ने ऐसे इलाकों को चिन्हित कर उन्हें जाम के झाम से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है । महानगर में जाम वाले कुछ क्षेत्र जैसे होलीगेट, भरतपुर गेट, मंडी रामदास, चौक बाजार, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, गोवर्धन चौराहा, क्वालिटी तिराहा, अटल्ला चुंगी इत्यादि क्षेत्रों को चिन्हित कर इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की योजना बनाई गई । सड़कों पर खड़े वाहनों को जब्त करने के अलावा अगर किसी व्यापारी का माल भी सड़क पर लगाया हुआ पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जाएगी । होलीगेट क्षेत्र से रेहड़ी वालों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा । भीड़भाड़ वाले इलाकों में ई रिक्शा और टेम्पो प्रतिबंधित किये जायेंगे । एस पी यातायात श्री बृजेश कुमार के मुताबिक नई यातायात योजना 18 मार्च से शुरू की जाएगी ।

Share.

About Author

Comments are closed.