मथुरा : मथुरा नगर की विद्युत सप्लाई का एक बड़ा हिस्सा मथुरा कैंट स्थित बिजली घर से किया जाता है। ये जमीन भारतीय सेना से विद्युत विभाग द्वारा पट्टे पर मात्र रु 160 /वर्ष की दर से ली गई थी जिसकी अवधि अक्टूबर 2016 में समाप्त हो चुकी है। सेना के अधिकारीयों द्वारा विभाग को कई मर्तबा पत्र लिखकर कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया। जब पत्रों का विद्युत विभाग के अधिकारीयों ने संज्ञान नहीं लिया तो सेना ने विद्युत विभाग के लिए नोटिस जारी कर दिया और नई दरों से पट्टे को संशोधित कराने अथवा जमीन खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया। नोटिस के आते ही विभाग के अधिकारीयों में खलबली मच गई। दरअसल विभाग के तमाम अफसरों के आवासीय भवन के अलावा सभी अधिकारीयों के कार्यालय भी कैंट स्थित कार्यालय में ही स्थित हैं। सेना के सम्पदा अधिकारी आगरा द्वारा विद्युत विभाग के पक्ष की सुनवाई हेतु 28 मार्च की तारीख तय की गई है।
कैंट स्थित बिजलीघर की पट्टा अवधि समाप्त , भू स्वामी भारतीय सेना ने दिया नोटिस
0
Share.