योद्धा चौक (टैंक चौराहा ) पर रखा गया लड़ाकू जहाज

0

मथुरा : मथुरा शहर के प्रमुख चौराहा योद्धा चौक (टैंक चौराहा ) पर अब तक टैंक रखा हुआ था जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोग इसे टैंक चौराहे के नाम से पुकारते थे। दरअसल भारतीय सेना की स्ट्राइक कोर 1 पाकिस्तान के साथ हुए युद्धों में अग्रणी भूमिका निभा चुकी है और अपने अदम्य शौर्य और साहस के बल पर पाकिस्तानी सेना को लोहे के चने चबबा चुकी है। नागरिकों को भारतीय सेना के इसी अदम्य साहस की बानगी दिखाने हेतु सैन्य क्षेत्र के इस प्रमुख चौराहे पर अब दो टैंकों के अलावा एक लड़ाकू विमान भी लगाया गया है। क्षेत्रीय नागरिकों में इस लड़ाकू विमान को देखने और उसके साथ सेल्फी लेने का कौतुहल व्याप्त है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में बच्चे और युवा योद्धा चौक पर पहुँच रहे हैं।

Share.

About Author

Comments are closed.