मथुरा : उन्नाव और कठुआ सहित देश भर के तमाम इलाकों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही दरिंदगी की घटनाओं पर सरकार और समाज की निष्क्रियता और चुप्पी को चुनौती देते हुए आज मथुरा के विकास बाज़ार से होलीगेट तक विभिन्न संगठनों से जुड़े नौजवानों ने एक कैंडल मार्च निकाला और जगह-जगह नुक्कड़ सभाएँ आयोजित कर बाज़ार में मौजूद लोगों की चेतना जगाने का प्रयास किया। इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से कार्यक्रम की अगुवाई करती हिमांशी जोशी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अपनी पार्टी से जुड़े बलात्कार के आरोपियों के साथ नरमी बरतने का आरोप लगाते हुए जनता से संगठित हो कर महिला सुरक्षा के सवाल पर निरंतर सक्रिय विमर्श और आंदोलन करने की अपील की। कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से सौरभ इंसान ,गीता जोशी, अल्विना शाह, शबाना मदार, करन इंसान, योगेश इंसान, मुनेश शर्मा, रवि शर्मा, मथुरा बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष नशीर शाह एडवोकेट, अधिवक्ता गफ्फार अब्बास, नरेन्द्र सिंह सिसौदिया, डॉक्टर विजय शर्मा, सनीफ मदार, मुनेश अकबरपुरिया सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता रही।
महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के विरुद्ध युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
0
Share.