कृष्णकुलम के छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कर मनाया विश्व धरोहर दिवस

0

मथुरा :  18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस यानि वर्ल्ड  हेरिटेज डे के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में , इसकी महत्वता को समझाने के लिए कृष्णकुलम मथुरा सीनियर विंग के बच्चे शैक्षिक भ्रमण पर आगरा लाल किले के शैक्षिक भ्रमण पर गए । आगरा का किला एक यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल है। स्कूल के सेक्रेटरी ई० दीपक मुकुटमणि और एकेडेमिक डायरेक्टर पवन शर्मा, खुद सभी बच्चों और टीम के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाने गए थे ।

Share.

About Author

Comments are closed.