खाना पकाते वक़्त सिलिंडर फटने से हुआ हादसा , बच्ची की मौत, महिला समेत चार घायल

0

मथुरा : गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राधेश्याम कालोनी में पुरानी मस्जिद के समीप नवी मोहम्मद के दो मंजिला मकान में मंगलवार को एलपीजी का छोटा सिलिंडर फटने से मकान मालिक की बेटी की मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलस गए। खाना पकाते वक़्त ये हादसा घटित हुआ जिसका धमाका इतना तेजा था कि मकान की छत भी गिर गई। मलबे में दबे लोगों को स्थानीय लोग निकाल कर जिला अस्पताल लेकर गए । घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना के बाद भी पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश है। वहीं सूचना के बाद भी पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। जिससे लोगों में आक्रोश है।

Share.

About Author

Comments are closed.