मथुरा : मंगलवार को सी बी एस ई की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में मथुरा की बेटियों ने बेटों से बाज़ी मार ली। संविद गुरुकुलम की सौम्या सिंह 99 फ़ीसदी अंक लाकर जिले में शीर्ष पर रही तो रतन लाल फूल कटोरी की साक्षी अग्रवाल और कान्हा माखन की ख़ुशी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। कोसीकलां के सरस्वती विद्या मंदिर के मुकेश ने 98.2 % अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दसवीं के परीक्षाफल में संविद गुरुकुल की सौम्या शिखर पर
0
Share.