मथुरा : वो पूरे गाँव का दुलारा था , वो सभी युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए जोश भरता था , वो अपने परिवार की आस था , उसके कन्धों पर देश की रक्षा का दायित्व था और एक दिन अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए उसने अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसा था माँ भारती का लाडला रणबाँकुरा शहीद विक्रम सिंह जिसने देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। मंगलवार को शहीद विक्रम सिंह के गाँव लाडपुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद विक्रम सिंह का अंतिम संस्कार किया। शहीद को श्रद्धांजलि देने हज़ारों लोगों का ताँता लग गया। राज्य के केंद्रीय मंत्री श्रीकांत शर्मा और लक्ष्मी नारायण चौधरी और जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने शहीद के गाँव पहुँच कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
ग़मगीन माहौल में लाडपुर का लाडला पंचतत्व में विलीन
0
Share.