तो क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिर पर फूटेगा कैराना-नूरपुर में हार का ठीकरा ?

0

मथुरा : मोदी के करिश्मे के सहारे उत्तर प्रदेश में अपना वर्चस्व बनाने में कामयाब रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पिछले एक साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट गँवा चुके हैं। आज के कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों के रूझानों से स्पष्ट होती हार ने उनके खाते में एक और सियासी भूचाल लिख दिया है। इससे पूर्व भाजपा की सीट नूरपुर को भी समाजवादी पार्टी ने छीन लिया है। उत्तर प्रदेश वो सूबा है जहाँ बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की बदौलत 2014 में विपक्ष को समेट दिया था। इसके बाद 2017 के उत्तर प्रदेश के चुनावों में भी मोदी और अमित शाह की रणनीति का डंका बजा था। जिसकी बदौलत भाजपा को 312 सीट मिली थी और विपक्ष में खड़े सपा – कांग्रेस और बसपा कहीं मुकाबले में नज़र ही नहीं आये। योगी के सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार के एक साल पूरा होने से पहले ही अपनी गोरखपुर और केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट सपा के हाथों गंवा बैठे। और इन उपचुनावों की हार ने तो जैसे रही सही कसर भी पूरी कर दी है।

Share.

About Author

Comments are closed.