नूरपुर विधानसभा के गाँव खासपुर में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी समर्थकों की भिड़ंत

0

खबर जिला बिजनौर के खासपुरा गाँव से है। बताया जाता है कि इस गाँव में सपा के विजयी प्रत्याशी नईमुल हसन अपने समर्थकों सहित पहुँचे थे जहाँ इनका स्वागत सिख समाज के लोगों ने किया। कुछ देर बाद नईमुल अपने समर्थकों के साथ चले गए। उनके जाने के बाद भाजपा समर्थकों ने नईमुल की जीत का जश्न मनाने का विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दोनों पक्षों में जमकर पत्थर वाज़ी और फायरिंग हुई। आरोप ये भी है कि कुछ लोगों ने गुरूद्वारे में पत्थर फेंके। खबर मिलने पर फ़ौरन ही मौके पर भारी पुलिस पहुँच गया और स्थिति को नियंत्रित किया। गाँव में फिलहाल शांति बनी हुई है।

Share.

About Author

Comments are closed.