: पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य ख़राब होने की वजह से उन्हें आल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया है। हालाँकि भाजपा के आधिकारिक बयान के मुताबिक अटल जी को रूटीन चेक अप के लिए भर्ती कराया गया है। इसी बीच आज शाम को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी वाजपेयी जी का हाल जानने एम्स पहुँचे हालाँकि डॉक्टरों ने किसी को मिलने की अभी इजाजत नहीं दी है। राहुल गाँधी के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के साथ पूर्व प्रधानमंत्री का हाल चाल लेने एम्स पहुँचे। हालिया मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अस्पताल पहुँच चुके हैं तो वहीं अटल के साथी रहे लाल कृष्ण आडवाणी भी वाजपेयी जी का हाल चाल जानने एम्स आ रहे हैं। डॉ गुलेरिआ की देख रेख में अटल जी का इलाज़ चल रहा है जहाँ से जारी बुलेटिन में अटल जी के स्वस्थ को स्थिर बताया जा रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में हुए भर्ती , राहुल के बाद प्रधानमंत्री मोदी मिलने पहुँचे एम्स
0
Share.