आध्यात्मिक संत भय्यूजी महाराज की खुदकुशी, सुसाइड नोट में तनाव को बताया मौत की वजह

0

संत भय्यूजी महाराज ने मंगलवार को इंदौर में सिल्वर स्प्रिंग स्थित अपने निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी दाई कनपटी पर गोली मारी थी। घटनास्थल पर मिले उनके सुसाइड नोट के अनुसार उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम मानसिक अवसाद और तनाव के कारण उठाया। घटना की खबर मिलने पर परिजन उन्हें लेकर स्थानीय बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे थे, लेकिन खबर के मुताबिक उन्होंने अस्पताल लाने से पहले ही दम तोड़ दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुँच चुकी है। साथ ही बड़ी संख्या में उनके अनुयाई भी अस्पताल पहुँच गए थे।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने भय्यू जी महाराज को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। 1968 को जन्मे भय्यू महाराज का असली नाम उदय सिंह देशमुख था। वह मॉडल भी रहे थे और कपड़ों के एक ब्रांड के लिए उन्होंने कभी मॉडलिंग भी की थी। भय्यू महाराज शुजालपुर के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे। भय्यू जी महाराज तब चर्चा में आए थे जब 2011 में अन्ना हजारे के अनशन को खत्म करवाने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने उन्हें अपना दूत बनाकर भेजा था। इसी के बाद ही अन्ना ने उनके हाथ से जूस पीकर अनशन तोड़ा था। वहीं प्रधानमंत्री बनने के पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी सद्भावना उपवास पर बैठे थे। उस उपवास को तुड़वाने के लिए उन्होंने भय्यू महाराज को आमंत्रित किया था।

Share.

About Author

Comments are closed.