मथुरा : बी एस ए कॉलेज के आस पास बनी कॉलोनियों के जल निकासी के लिए एक नाला बनाया गया था जिस पर अतिक्रमण करके नाले को पाटकर सड़क का निर्माण करा दिया गया था। नगर निगम की टीम आज जब मौके पर पहुँची और सड़क को खोदा तो उसे सड़क के नीचे दबा वर्षो पुराना नाला दिखाई दे गया जिसको बंदकर पाट दिया गया था और ऊपर से सड़क का निर्माण भी करा दिया गया था। इसकी जानकारी के बाद निगम की टीम ने नाले को निकालने के लिए जैसे ही आगे खुदाई शुरू की , कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो को शांत कराया। जिसके बाद नगर आयुक्त ने नाले को खोदकर तालाब तक सुचारु करने के निर्देश दिए। स्थानीय पार्षद तिलकवीर ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्हें भी धमकाया गया था।
नाले को पाटकर कर लिया था अतिक्रमण , नगर निगम ने कैसे कराया साफ़ ?
0
Share.