मथुरा : मथुरा जिले में स्थित सी बी एस ई और आई सी एस ई से सम्बंधित बीस विद्यालयों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस विद्यालय प्रबंधन द्वारा शासन के आदेश के बावजूद विद्यार्थियों की फीस एवं शिक्षकों के वेतन का हिसाब किताब न दिए जाने के बाद जारी किया गया। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सालाना बीस हज़ार से अधिक की फीस ले रहे सभी विद्यालयों के प्रबंधन से फीस और वेतन का हिसाब माँगा गया था जिसके आँकड़े मंडलायुक्त महोदय को सौंपे जाने थे लेकिन जनपद के बीस ऐसे विद्यालय रहे जिन्होंने कोई हिसाब नहीं दिया। इस सूची में श्री जी बाबा ,आर्मी पब्लिक स्कूल , ग्रीन विलो , जे एस बी पब्लिक स्कूल , ग्रेस कान्वेंट , संस्कृति स्कूल , के एन इंटरनेशनल , माउंट लिटेरा , पुलिस मॉडर्न , डॉ आर एस शाह ग्लोबल स्कूल , एंजेल पब्लिक स्कूल आदि कुछ प्रमुख स्कूल भी शामिल थे।
फीस और वेतन का हिसाब न देने पर मथुरा के 20 स्कूलों को नोटिस जारी
0
Share.