मथुरा – वृन्दावन वासियों को मिल सकती है बंदरों के उत्पात से मुक्ति , पढ़िए विस्तृत खबर

0

मथुरा : पिछली बैठक में मथुरा नगर निगम के पार्षदों द्वारा प्रमुख रूप से उठाई गई बंदरों के उत्पात की समस्या को निगम अमली जामा पहनाने जा रहा है। मथुरा और वृन्दावन के क्षेत्रीय नागरिक बंदरों की समस्या से ग्रसित हैं। ये बन्दर पर्यटकों , बच्चो, बुजुर्गों और महिलाओं को भी अपना निशाना बनाते हैं। नगर निगम अब बंदरों को पकड़ कर कही दूर छोड़ने के उपाय पर विचार कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि नगर निगम की आगामी बैठक से पहले किसी ठोस योजना पर काम हो जायेगा। ज्ञात रहे कि पिछली वृन्दावन नगर पालिका के कार्यकाल में बंदरों को वृन्दावन से बाहर ले जाने का ठेका दिया गया था। इस बार नगर निगम वन विभाग की सलाह पर भी गौर करेगा कि इन बंदरों को कहाँ छोड़ा जाए ताकि ये फिर से वापस न आ सकें।

Share.

About Author

Comments are closed.