कर्नाटक सरकार पर छाये संकट के बादल , सिद्धरमैया से मिलने पहुँचे 9 विधायक

0

कर्नाटक में तमाम उलटफेर के बाद कुमारस्वामी की सरकार को शपथ लिए हुए अभी एक महीना भी नहीं बीता है कि सरकार के अंतर की कलह सामने आ रही है। खबर है कि सरकार में शामिल कांग्रेस और जे डी एस में सब ठीक नहीं चल रहा है जिसकी वजह से खींच तान हो रही है। सिद्धरमैया से मिलने पहुँचे 9 विधायकों में सरकार में शामिल एक मंत्री भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इन सभी ने सरकार में अपनी अनदेखी को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। दरअसल पिछले कुछ वक़्त से सिद्धरमैया मौजूदा सरकार से नाराजगी जता चुके हैं और अब इन विधायकों से मुलाकात को राजनीतिक हलकों में शुभ संकेत के रूप में नहीं देखा जा रहा है। दरअसल सिद्धरमैया फरबरी में उनकी सरकार द्वारा लागू किये गए बजट को ही आगे बढ़ाना चाहती है जबकि जे डी एस इसके लिए तैयार नहीं और मौजूदा सरकार अपना बजट 5 जुलाई को पेश करने की तैयारी में जुटी है।

Share.

About Author

Comments are closed.