मथुरा : बी एस ए कॉलेज के सामने स्थित शहर के प्रसिद्द रिटेल स्टोर वी मार्ट में घटतौली पकड़ी गई है। दरअसल हुआ यूँ कि मापतौल विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को वी मार्ट शोरूम में छापेमारी की कार्यवाही की। इस कार्यवाही में विभाग के हाथ कुछ ऐसी साड़ियाँ लगी जिनकी लम्बाई उसके ऊपर छपी लम्बाई से 40 से 90 सेमी तक कम मिली। विभाग की आगे की कार्यवाही में 18 से अधिक उत्पादों में गड़बड़ी पाई गई हैं। वरिष्ठ बाँट माप निरीक्षक ए के कुशवाहा के अनुसार विभाग ने इसके लिए वी मार्ट के अलावा उत्पादकों को भी नोटिस जारी किया है।
मथुरा के प्रमुख रिटेल शोरूम वी मार्ट में घटतौली , नोटिस जारी
0
Share.