श्री कृष्ण जन्मस्थान पर 3 सितम्बर की मध्यरात्रि को होगा अजन्मे का जन्म

0

मथुरा : ब्रज में उल्लास का माहौल है और हो भी क्यों नहीं आखिर अपने लल्ला के जन्मोत्सव को समस्त बृजवासी उल्लासित जो हैं। मथुरा स्थित जन्मस्थान को कलात्मक रौशनी से सजाया गया है। नगर के प्रमुख चौराहों को रंग बिरंगी रौशनी से सराबोर कर दिया गया है। कल यानि ३ सितम्बर को मध्य रात्रि में अजन्मे के जन्मोत्सव को लिए समस्त नगरवासी लालयित हैं।

Share.

About Author

Comments are closed.