ब्रज में आज जन्मेंगे कन्हाई

0

मथुरा : समूचा नगर उल्लासित है । घर घर बधाई का दौर चल रहा है । हो भी क्यों न आखिर अपने लाला का जन्म जो आज हो रहा है । ब्रज के समस्त मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से नहला दिया गया है । रोशनी से सराबोर मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है । देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने कान्हा के जन्मोत्सव को देखने उसके साक्षी बनने आ चुके हैं ।

Share.

About Author

Comments are closed.