ब्रज में बजी बधाई , घर घर जन्मे कन्हाई ।

0

मथुरा : पर्व जन्माष्टमी का हो तो समूचे ब्रज में उल्लास का माहौल छा जाता है । इस बार भी देशी विदेशी श्रद्धालुओं के साथ ब्रजवासियों ने खूब जोर शोर से अपने आराध्य श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव को मनाया ।मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था और  शाम ढ़लते ही मंदिरों में भजन कीतर्न और आरती शरू हो गयी जो मध्यरात्रि लाला के जन्म लेने तक जारी रही ।

Share.

About Author

Comments are closed.