मध्यरात्रि को हुआ जगत के पालनहार का जन्म, घर घर बजी बधाई ।

0

मथुरा : अपने लाला के जन्म के साक्षी बनने पूरे विश्व से लाला के अनुयायी मथुरा में आये थे,पर्व था श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का । श्री कृष्ण जन्मभूमि समेत सभी मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया । मध्यरात्रि को सभी मंदिरों में लाला के जन्म लेने के साथ ही घंटे बज उठें । सभी भक्त अपने लाला के दर्शन को लालायित हो उठे और कन्हैया ने भी उन्हें निराश नही किया । सभी मन्दिरों में लाला के जन्म का प्रसाद भी वितरित किया गया ।

Share.

About Author

Comments are closed.