मथुरा : एस सी/ एस टी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के आदेश में केंद्र सरकार द्वारा किये संशोधन के विरोध में आज के भारत बंद के ऐलान का मथुरा और आगरा में व्यापक असर देखने को मिला । बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों एवं आम जनता ने स्वेच्छा से सहयोग किया । दोपहर तक लगभग सभी प्रतिष्ठान बंद रहे और सन्नाटा पसरा रहा । आगरा में भी बन्द का तकरीबन यही हाल रहा । यहाँ लोगों ने अर्ध नग्न होकर अपना विरोध दर्ज कराया ।विरोध के आलम ने भाजपा के माथे की शिकन बढ़ा दी हैं और विपक्ष इसे मौके की तरह देख रहा है ।
भारत बंद का मथुरा आगरा में व्यापक असर, बाजार रहे बंद।
0
Share.