सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र राय बरेली में आजकल एक पोस्टर बहुत चर्चा में है । पोस्टर पर सोनिया जी की बेटी प्रियंका वाड्रा की तस्वीर है जिसके साथ लापता होने का संदेश भी लिखा गया है । पोस्टर में , अँखियाँ थक गई पंथ निहार, आ जा रे परदेशी बस एक बार और आगे मैडम प्रियंका वाड्रा लापता लिखा गया है । दरअसल पिछले दिनों हुई कुछ दुर्घटनाओं के बाद भी प्रियंका के क्षेत्र में न आने से जनता नाराज़ बताई गई है ।