अमरनाथ विद्या आश्रम में धूमधाम से सम्पन्न हुआ वार्षिक कार्यक्रम अर्पण

0

मथुरा : मथुरा के सुविख्यात विद्यालय अमरनाथ विद्या आश्रम ने अपने वार्षिक कार्यक्रम अर्पण को बड़े जोशीले अंदाज़ में उत्साह के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की थीम देश के बहादुर सुरक्षा बलों को समर्पित थी । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा रहे जिन्होंने देश की सीमाओं के प्रहरियों को अपने अंदाज में ही सलाम किया । कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता श्री यादव और कश्मीर में शहीद हुए सैनिक औरंगज़ेब के भाई का पटुका उढ़ा कर सम्मान किया गया । मंच पर बच्चों ने मल खम्भ, जापानी थीम सांग सायोनारा, कश्मीर के हालात पर एक कार्यक्रम जैसे कई शानदार कार्यक्रम से समा बाँध दिया ।

Share.

About Author

Comments are closed.