तमाम गश्त के बावजूद हाईवे से एटीएम उड़ा ले गए बदमाश,

0

मथुरा : बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं इसकी बानगी बना छाता कोतवाली के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर अकबरपुर में लगा ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स का एटीएम। ये एटीएम जी एल बजाज कॉलेज के गेट के नजदीक बैंक की शाखा के समीप स्थित दूकान में स्थित है। गुरुवार रात्रि किसी समय बदमाशों ने पहले एटीएम के शटर को तोडा फिर एटीएम को तोड़ने की नाकाम कोशिश की। इससे पहले बदमाशों में एटीएम के एक सी सी टी वी कैमरे पर टेप लगा दिया एवं दूसरे कैमरे को दूसरी तरफ कर दिया। एटीएम तोड़ने की कोशिश में नाकाम रहने पर बदमाश एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए। शुक्रवार को जब बैंक रोज की भांति खुला तब जाकर वारदात की जानकारी मिली। मौके पर पहुँचे एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस की छः टीम लगाई गई है। वहीँ शाखा प्रबंधक द्वारा दर्ज कराइ गई प्राथमिकी में एटीएम में आठ लाख सत्रह हज़ार की नकदी की लूट दर्ज़ कराइ गई है।

Share.

About Author

Comments are closed.