मथुरा : अशोका एंटरटेनमेंट के बैनर तले DANसिंग स्टार ऑडिशन 9 दिसंबर को होटल शीतल रीजेंसी में होने जा रहा है। शो के निदेशक सोमवीर सुमन ने बताया कि मथुरा में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हमारा प्रमुख उद्देश्य हर बच्चे की छिपी प्रतिभा को पहचानकर मंच प्रदान करना है। संस्था के अजय शर्मा ने बताया कि ये ऑडिशन कुल बारह शहरों में आयोजित होंगे।
मथुरा में होगा DANसिंग स्टार ऑडिशन
0
Share.