नोएडा के एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में डिबेट के दौरान शनिवार दोपहर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया आपस में कुछ इस तरह भिड़ गए कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इसके बाद भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने अनुराग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। एसएसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि न्यूज चैनल के स्टूडियो में मारपीट मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गौरव भाटिया की शिकायत पर अनुराग भदौरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 352 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
समाचार चैनल के लाइव डिबेट शो में सपा और भाजपा प्रवक्ता में हुई हाथापाई
0
Share.