मथुरा : प्रतियोगी परीक्षा की वजह से परीक्षार्थियों के हुजूम सड़क पर था । लेकिन इन सबसे ट्रैफिक पुलिस बेफिक्र थी । नए बस स्टैंड से लेकर भूतेश्वर तक जाम की स्थिति बनी हुई थी । अचानक इसी सड़क से निकल रहे एसएसपी का काफ़िला भी इस जाम का शिकार हो गया । हालात देखते ही एसएसपी ने वायरलेस पर ट्रैफिक पुलिस को खूब हड़काया । अपने कप्तान के जाम में फंसने की ख़बर से हरकत में आया पुलिसबल तत्काल मौके पर पहुंचा और जाम को खुलवाया ।
और जब ट्रैफिक जाम में फँसे एसएसपी
0
Share.