वृंदावन : नगर निगम की लापरवाही की वजह से शनिवार को स्कूल से लौटती एक छात्रा मैन होल में गिर पड़ी । कांशीराम कॉलोनी निवासी राजेश की छः वर्षीय पुत्री पिंकी विद्यालय से घर वापस आ रही थी । तभी शनि मंदिर के नजदीक खुले मैनहोल में वो गिर गई । वो तो भला हो राहगीरों का जो समय रहते बच्ची को बचाने के प्रयास शुरू कर दिये व बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया । अचानक हुई घटना से बच्ची घबरा गई और रोने लगी । सूचना देने पर आये परिजनों द्वारा बच्ची को प्राथमिकी इलाज देने के बाद घर ले गए । नगर निगम की लापरवाही से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया ।
नगर निगम की लापरवाही, खुले मैनहोल में गिरी स्कूली छात्रा ।
0
Share.