फतेहपुर सीकरी के भाजपा साँसद शनिवार को संजली के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे । उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है और जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा । परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न आने को लेकर भी सवाल उठाये । उन्होंने पूछा कि लखनऊ के पीड़ित परिवार को तो 50 लाख का मुआवजा दे देती है किंतु हमें मात्र 5 लाख रुपये के मुआवज़े का आश्वासन उप मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है । इस पर साँसद ने कहा कि मुआवजे की राशि बढ़ाने हेतु वे शासन से आग्रह करेंगें । इसी बीच साँसद द्वारा ये भी कहा गया कि आपके सवाल राजनीति से प्रेरित लगते हैं । साँसद बाबूलाल के अलावा पूर्व साँसद प्रभुदयाल कठेरिया और राज्य सरकार में मंत्री एस पी सिंह बघेल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करके सांत्वना दी ।
साँसद बाबूलाल पहुँचे लालऊ, परिजनों ने लगाई सवालों की झड़ी ।
0
Share.