खनन घोटाले की जाँच के सिलसिले में सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला समेत अन्य के 14 ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की । विदित हो कि उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को चंद्रकला समेत 11 अन्य के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार अधिनियम की रोकथाम के तहत मामला दर्ज किया गया है । इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जाँच के दायरे में आ सकते हैं क्योंकि सीबीआई 2011 के बाद उन सभी जिम्मेदार लोगों की जाँच कर रही है जिनके पास खनन मंत्रालय की जिम्मेदारी थी । ज्ञात रहे कि बी चंद्रकला सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज और ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं और उनका फेसबुक पेज लाखों प्रशंसकों द्वारा लाइक किया गया है ।
मथुरा की पूर्व जिलाधिकारी आईएएस बी चंद्रकला समेत अन्य के ठिकानों पर सीबीआई छापा ।
0
Share.