आगरा : बात आगरा के मेयर नवीन जैन की है । आगरा नगर निगम की टीम कमला नगर में सड़कों और नालियों पर हुए अतिक्रमण हटाने निकली थी । निगम के मेयर नवीन जैन का निवास भी इसी क्षेत्र में पड़ता है । मेयर नवीन जैन ने पहले अपने आवास की रैंप के एक हिस्से को स्वयं तोड़ा फिर महाबली को बुलवा कर पूरी रैंप को तुड़वा दिया । इसके बाद निगम की टीम क्षेत्र की नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने चली गई ।
मेयर ने पेश की नज़ीर, खुद तुड़वाई अपनी रैंप ।
0
Share.