मथुरा का लाल सीमा पर शहीद ।

0

मथुरा : ग्राम जरेलिया निवासी पंकज भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे । बुधवार को सेना मुख्यालय से आये एक फ़ोन से परिवार को सूचना मिली कि पंकज पाकिस्तान के खिलाफ एक आपरेशन में शहीद हो गए हैं । दरअसल पंकज एक बहादुर सैनिक थे और जब भी छुट्टी पर आते तो वायुसेना और भारतीय सेना की शौर्य के किस्से अपने मित्रों को सुनाते जिससे गांव से युवा भी सेना में भर्ती होने के लिए उत्साहित होते । पंकज की शहादत की खबर पाते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । स्थानीय प्रशासन एवं नागरिकों का बालाजीपुरम स्थित निवास पर तांता लगा हुआ है ।

Share.

About Author

Comments are closed.